BIHAR
पासवान चौक पर बनेगा फ्लाईओवर, साथ ही हाजीपुर के रामाशीष चौक को मिलेगा नया लुक, जाम से मिलेगी मुक्ति

गेटवे आफ नॉर्थ बिहार कहे जाने वाले हाजीपुर के रामाशीष चौक को नया लुक देने और यहां के जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। बता दें कि इस काम को काफी पहले ही पूरा करना था लेकिन चौक और आसपास में अतिक्रमण होने के चलते कार्य प्रभावित रहा।
पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन और एनएचआई अधिकारी इसको लेकर सक्रिय हुए हैं। फिलहाल राम अशीष चौक के निकटतम इलाके को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। वहीं, सभी तरह के गाड़ियों का ठहराव चौक पर बंद कर दिया गया है। अब ट्रैफिक सिस्टम को नया लुक देने की तैयारी है।

सूत्रों की मानें तो, राम अशीष चौक पर पहले से निर्मित हाजीपुर-छापरा फोरलेन में रेलवे ओवर ब्रिज के साथ ही एक और नया आरओबी बनाया गया है। कई सालों पूर्व में ही इसका काम हुआ था लेकिन कई तरह की बाधा उत्पन्न होने के बाद इसमें तेजी नहीं आ रही थी। पटना हाईकोर्ट के सख्त रवैया से अफसरों ने तीव्र गति से काम करना शुरू कर दिया है। इन दिनों ओवरब्रिज के नीचे और मजबूत गोलंबर बनाने की काम तेज है। इसके अलावा एनएच 19 और एनएच 22 के जुड़ने से होने वाली आवागमन की समस्या से पार पाने के लिए अलग अलग लेन बनाया जा रहा है।
बीएसएनएल गोलंबर क्षेत्र का चौड़ीकरण हो रहा है। इसे चौक को नया लुक मिलेगा और शहर के एंट्री गेट पर जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। पासवान चौक पर भी जाम की समस्या से निजात मिलेगी। हाजीपुर-छपरा राष्ट्रीय उच्च पथ 19 और हाजीपुर-जंदाहा राष्ट्रीय उच्च पथ 322 के मिलन स्थल पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। बता दें कि पासवान चौक के पास फ्लाईओवर बनाने की तैयारी तेज हो चुकी है। इन दिनों महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नए फोरलेन निर्माण से पासवान चौक पर गाड़ियों का अत्यधिक लोड है जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। ( इस आर्टिकल में प्रयोग किए गए चित्र प्रतीकात्मक हैं।)
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज