BIHAR
बिहार को 31 जनवरी को मिलेगा सौगात, श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर होगा मुंगेर-खगडिय़ा पुल का उद्घाटन

21 जनवरी को बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती है। मुंगेर-खगड़िया पर निर्मित गंगा पुल का नाम उनके नाम पर ही श्रीकृष्ण सेतु रखा गया है। श्रीकृष्ण सेतु के एप्रोच पथ का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। सिर्फ पिचिंग का काम बाकी है। पुल निर्माण में जुटी एजेंसी का कहना है कि 2 से 3 दिनों के भीतर यह काम भी पूरा हो जाएगा।
जयंती अवसर पर पुल उद्घाटन होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इससे पहले श्रीकृष्ण सेतु का उद्घाटन का दो बार दिनांक टल चुका है। ऐसे में 31 जनवरी को जयंती पर आम जनता के लिए श्रीकृष्ण सेतु समर्पित किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, आधिकारिक रूप से प्रशासनिक निर्देश नहीं मिला है, पर भीतर ही भीतर एक ही जनवरी को पुल का उद्घाटन करने की बात तेज है।

पुल से लेकर एप्रोच पथ पर बाकी कार्य तीव्र गति से जारी है। पुल के सड़क पिचिंग से लेकर सड़क मार्किंग व साइडर के रंग-रोगन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। एप्रोच पथ के टर्निंग प्वांट पर वानिकी कालजे व टीकारापुर में सेफ्टी के लिए स्टील के पिलर लगाने का काम जारी है।
बता दें कि चौखंडी से चुरंबा के बीच अभी पीचिंग का कार्य शेष है। चंडिका स्थान के पीछे तकरीबन आठ सौ मीटर में पीचिंग कार्य बाकी है। चौखंडी के अंडर पास का कार्य अभी भी बाकी है। काला पत्थर के निकट अभी लेअर ही पीचिंग हुआ है। मुरली पहाड से दूध पैक्ट्री के बीच मिट्टी पीचिंग का कार्य जारी है। काला पत्थर से आगे नया गांव के निकट अंडर पास अभी अधूरा है। इसके बनने से सूबे के कई जिलों को सुगमता होगी।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR11 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज