TECH
दमदार और स्टाइलिश इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल जो सिंगल चार्ज पर देगी 200 किमी का रेंज, जानें फीचर्स

भारत में तीव्र गति से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का मार्केट बढ़ रहा है। नए-नए स्टार्टअप भारत में इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर रहे हैं। आगामी कुछ हफ्तों में ओबेन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में टक्कर देने के लिए तैयार है। ओबेन कंपनी की लांच होने वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बहुत स्पोर्टी है और कुछ रेट्रो टच भी दिया गया है। कई क्लर में कंपनी लॉन्च कर सकती है। ई-बाइक को लाल और काला डुअल टोन रंग भी दिया गया है।

ओबेन इलेक्ट्रिक बाइक के कंफर्टेबल होने और इसके प्रीमियम राइडिंग स्टांस के साथ लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं। दिखने में यह छोटा है लेकिन बेहतर नियंत्रण के साथ ही कंट्रोलिंग और इसकी सीट को व्यवस्थित ढंग से बनाया गया है। ग्राउंड क्लीयरेंस बाइक का बहुत बढ़िया है।
शहरी रास्तों के साथ ऑफ-रोड भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है। जनरल बाइक के अपेक्षा यह ग्राउंड क्लियरेंस बेहद अच्छा है। एक बार चार्ज होने पर यह बाइक 200 किलोमीटर तक दूरी तय करेगी। ओला टू-व्हीलर्स और रिवोल्ट से भी इसकी रेंज ज्यादा है।
यह इलेक्ट्रिक 500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर चलने में सक्षम है। 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार ताकि स्पीड पकड़ लेती है। 2 घंटे में बाइक की बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। बैटरी में पैक मेग्जिमम हीट एक्सचेंज टेक्नोलॉजी दिया गया है जो बैटरी को ठंडा रखती है जिससे बाइक को लगातार तेज रफ्तार मिलती है। ग्राहक इसकी रेंज का आंकड़ा देख सकते हैं और अपनी राइट्स का एनालिसिस भी कर सकते हैं।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज