TECH
Fiat ला रही शानदार इलेक्ट्रिक कार Panda EV, इसे कार को अपने हिसाब से करा सकेंगे कस्टमाइज

पिछले साल यानी 2021 में इलेक्ट्रिक कारों पर फीएट ने बड़ी बाजी लगाई है। कंपनी इसलेक्ट्रिक पावरट्रेन को बहुत आगे तक ले आई है। फीएट की कोशिश है कि उनकी नेक्स्ट जनरेशन पांडा बाजार की सबसे कम कीमत की इलेक्ट्रिक कार बनें। यानी कम से कम यूरोप की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार। फीएट ब्रांड के प्रेसिडेंट ऑलिवर फ्रेंकॉइस ने कहा है कि किसी सोए हुए दानव को जगाना। यही मेरा सटीक दृष्टिकोण है। हमने तो अब तक दानव को जगाने की शुरुआत भी नहीं की है।
फीएट ने इस कार के बारे में जानकारी दी कि नई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को डिजाइन बेहद आधुनिकतम बनाया गया है। इसके अलावे 4 रूफ कवर्स, 4 बंपर्स, 4 व्हील रैप्स और 4 पेंट रैप्स के ऑप्शन मौजूद रहेंगे। कार के अंदर प्लग-एंड-प्ले मोड में इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके बंपर स्कोर कस्टमर किया जा सकता है मौसम बदलने के अनुसार खुद की आवश्यकता देखते हुए इसकी छत कवर्स भी अवेलेबल रहेंगे।

कंपनी ने जानकारी दी कि मोबाइल फोन या टैबलेट रखने के लिए केबिन में एक अडजस्ट होने वाला डॉक मिलेगा जिसमें अपना स्मार्टफोन या टैबलेट लगाकर इसका उपयोग इंफोटेनमेंट स्क्रीन के रुप में किया जा सकता है। ऑलिवर ने बताया कि फीएट पांडा ईवी के टॉप मॉडल 500ई आज 30,000 यूरो यानी भारतीय रुपए में तकरीबन 25 लाख रुपए होगी।
विदेशी बाजारों में यह कीमत सबसे सस्ती कैटेगरी में इस कार को लाकर खड़ा कर सकती है। इसे आधी कीमत की पूरी तरह से इल्केट्रिक कार भारत में पेश हो चुकी है। टाटा कंपनी की हैचबैक नहीं एक इलेक्ट्रिक कॉन्पैक्ट सेडान है। टाटा की टिगोर ईवी की एक्सशोरूम प्राइस 11 लाख 99 हजार रुपए है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज