BIHAR
B.tech के छात्र शुभम को अमेजन का ऑफर, मिला 1.5 करोड़ का पैकेज, गूगल समर ऑफ कोड के जरिए हुआ चयन

प्रयास हर कोई करता है, लेकिन सफलता किसी के ही हाथ लगती है। किसी को सफलता पाने के लिए सालों भर मेहनत करनी पड़ती है लेकिन कई ऐसे युवा होते हैं जो कम समय में ही सफलता को अपने मुट्ठी में कर लेते हैं। ऐसे ही कहानी है इस युवा की। अरगोड़ा कुंजविहार के सुहागरात को ऑफ केंपस प्लेसमेंट में अमेजन में सॉफ्ट इंजीनियर की नौकरी मिली है। मंगलवार को एचआर इंटरव्यू के बाद शुभम को अमेजन ने जॉइनिंग लेटर दिया है।
शुभम को अमेजन ने 1.3 लाख यूरो यानी 1.15 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज ऑफर हुआ है। अमेजॉन ने शुभम को अपनी पढ़ाई पूरी कर सितंबर 2022 तक बर्लिन स्थित दफ्तर को ज्वाइन करने को कहा है। फिलहाल शुभम ट्रिपल आईटी अगरतला में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लास्ट ईयर के छात्र हैं। मई 2022 में उनकी पढ़ाई खत्म हो रही है। स्वामी ने बताया कि कॉलेज केंपस प्लेसमेंट है उन्हें स्टॉक एक्सचेंज कंपनी ने नौकरी ऑफर किया था।

शुभम घर से ही यूरोपियन कंपनियों में नौकरी की तलाश में लगे हुए थे। उन्होंने अक्टूबर महीने में आवेदन के लिए एप्लीकेशन दिया था। टेस्ट में सफलता पाने के बाद 15 दिसंबर को पहले फेज के इंटरव्यू में वह सफल हुए। फिर इंटरव्यू राउंड में भी वे सफल रहें जिसके बाद शुभम को 1.15 करोड़ पैकेज ऑफर हुआ है।
शुभम ने 12वीं की पढ़ाई के दौरान ही एचटीएमएल, सी प्लस प्लस को सीख कोडिंग शुरू कर दिया था। 12वीं में उन्हें 86 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे और सबसे अधिक कंप्यूटर सब्जेक्ट में 98 नंबर मिला था। शुभम के पिता केंद्र सरकार में ऑडिटर की नौकरी करते हैं। शुभम ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज