BIHAR
बिहार में इस वर्ष बड़े पैमाने पर बनाए जाएंगे नेशनल हाईवे और बाईपास, जाने कहा-कहा होगा निर्माण

इस साल बिहार में वृहद पैमाने पर रोड सेक्टर में निवेश की संभावना दिख रही है। नवघोषित नेशनल हाईवे को हरी झंडी मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है। इसके अलावा राज्य में कई स्थानों पर बाईपास निर्माण की योजना के लिए भी राशि उपलब्ध करने की कवायद तेज हो चुकी है।
शुक्रवार को राज्य सरकार के पथ परिवहन मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि नेशनल हाईवे-219 (मोहनियां-भभुआ-चैनपुर-चांद) में बाईपास का निर्माण किया जाएगा जिसे मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा। 194 करोड़ रुपए की राशि इस योजना पर खर्च होगी।

नेशनल हाईवे-219 मोहनिया में एनएच-2 से निकलकर भभुआ, चैनपुर व चांद के रास्ते यूपी के चंदौती में एनएच-2 से जाकर मिलती है। नेशनल हाईवे-216 मोहनिया में बाईपास मनाया जाएगा जिसकी लंबाई 2.40 किलोमीटर होगी। मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि सीएम नीतीश के सात निश्चय पार्ट 2 के तहत मुख्यमंत्री सुलभ संपर्क योजना के तहत राज्य में बाईपास बनाने की योजना है।
बता दें कि राज्य में नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की सिलसिला भी शुरू हो गई है। इसके तहत दरभंगा-रोसरा हाईवे को बनाया जाएगा जिसमें 495 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। वहीं 418 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर नए राष्ट्रीय राजमार्ग मोहनिया-रामगढ़-चौसा हाईवे को बनाया जाएगा।
इसी साल राजधानी में दो नई परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। गंगा पथ के नुरुद्दीन घाट से धर्मशाला घाट के बीच मुंबई के तर्ज पर एलिवेटेड सड़क का निर्माण होगा। वहीं दानापुर से बीटा के बीच लंबे समय से मांग हो रहे एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। एशिया डेवलपमेंट बैंक के मदद से कई राज्य उच्च पद के काम भी शुरू होने हैं।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज