BIHAR
मुजफ्फरपुर के कांटी में नई विद्युत उत्पादन इकाई के निर्माण का रास्ता साफ, 660 मेगावाट होगी उत्पादन क्षमता

मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में नया बिजली घर बनाने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। पुरानी यूनिटों को कांटी में बंद करके इसके जगह पर 660 मेगावाट क्षमता का नया बिजली घर बनाने की तैयारी है।
कांटी में यूनिट वन और टू का समय पूरा हो चुका है। ऐसे में सरकार ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। जर्जर होने के चलते यहां की बिजली काफी महंगी हो गई थी इसके आधे मूल्य पर बाजार में बिजली उपलब्ध थी। यहां से बिजली लेने से बिहार ने मना कर दिया है। खरीदार नहीं मिलने की स्थिति में एनटीपीसी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।

बिहार सरकार की योजना है की कांटी में नया बिजलीघर का निर्माण हो। कांटी बिजली घर के पास कृषि विभाग की 15 एकड़ भूमि उपलब्ध है। राज्य सरकार इसी जमीन पर बिजली घर यूनिट स्थापित करने की तैयारी में है। यहां भूमि उपलब्ध होने के बाद बिजली घर की कॉलोनियों को वहां शिफ्ट करने की योजना है। इसके बाद बाकी बची जमीन पर बिजली घर की जमीन को मिलाकर वहां नए सिरे से विद्युत घर की स्थापना की जाएगी।
बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया है कि कांटी बिजली घर की दोनों पुरानी यूनिट बंद होने की स्थिति में वहां नया बिजलीघर का निर्माण होगा। जो 660 मेगावाट क्षमता का होगा। नए विद्युत घर बनाने के लिए संसाधन पर्याप्त रूप से उपलब्ध है। भूमि और पानी की उपलब्धता के साथ ही जरूरी आधारभूत संरचना है जिसके चलते निर्माण में कोई परेशानी नहीं होगी। नई तकनीक पर विद्युत घर बनेगा तो यहां की बिजली भी सस्ती दर पर मिलेगी।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज