BIHAR
बिहार सरकार द्वारा किया गया 8 जनवरी तक पटना के सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद, जानिए और किन कक्षाओं के लिए लिया गया फैसला

विगत कुछ दिनों में तापमान में गिरावट हुई है जिसकी वजह से काफी ठंड महसूस किया जा रहा है। पटना के डीएम ने छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और स्वास्थ्य की परवाह करते हुए यह फैसला लिया कि 8 जनवरी तक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा जाए। जिसमें यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आठवीं तक के बच्चों के लिए पटना के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलें बंद रहेंगी। बता दें कि 3 जनवरी से ही इस आदेश का पालन किया जाएगा।
बिहार में ठंड लगातार बढ़ रहा है जिसकी वजह से कोल्ड डे जैसे आसार लगने लगे हैं। 1 जनवरी को पटना के साथ–साथ और कई जिलों में काफी ठंड महसूस किया गया। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार पछुआ व उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है। इस प्रवाह के कारण आने वाले दो–तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट के आसार हैं।

बिहार में ठंड के साथ–साथ कोरोना ने भी अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। हालांकि काफी लोगों ने टीकाकरण करा लिया है, लेकिन छोटे बच्चों को लेकर चिंता जाहिर की गई है। 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। वहीं देखा जाए तो पटना में स्कूलों को बंद करने के फैसले पर अभिभावकों ने संतुष्टि दिखाई।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज