TECH
TVS ने लांच किया Apache का नया अवतार RTR 165 RP, जानें कीमत और फीचर्स

गुरुवार को टीवीएस मोटर कंपनी ने रेस परफॉर्मेंस सीरीज के तहत अपाचे 165 RP बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी इस बाइक का 200 यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी। बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1.45 लाख रुपए है। TVS RP सीरीज ब्रांड की रेसिंग कटेगरी से इंस्पिरेशन लेती है जिसे बाईकों की TVS Apache सीरीज में लाया जाएगा, इसमें Apache RTR 165 RP कलेक्टिबल लॉट में से पहला होगा।
टीवीएस ने दावा किया है कि अपाचे आरटीआर 165 RP को एक एडवांस 164.9 cc सिंगल-सिलेंडर 4 वाल्व इंजन के साथ एक पावरफुल मशीन दिया गया है। इंजन को फाइव-स्पीड सुपर-स्लीक को गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो ग्राहकों को सटीक और पावरफुल राइडिंग का अनुभव देता है। जो 10,000 आरपीएम पर 19.2 पीएस पावर और 8,750 आरपीएम पर 14.2 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

बाइक की खूबियों की बात करें तो 1.37 का रिवाइज बोर स्ट्रोक रेशियो भी मिलता है जो रेडलाइन तक फ्री-रेविंग की सुविधा देता है। इसमें हाई कम्प्रेशन रेशियो के लिए एक नया पिस्टन दिया गया है।ये सारे बीच बाइक की परफॉर्मेंस और राइडिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाता है।
TVS Apache RTR 1165 RP में एक नया हेडलैंप असेंबल भी है, जहां सिग्नेचर फ्रंट पोजिशन लैंप (FPL) लो और हाई बीम ऑपरेशंस के साथ ही काम करता है। मोटरसाइकिल 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक से लैस है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह सेगमेंट में पहला बाइक है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज