MOTIVATIONAL
भारत के जगदीप सिंह को मिली 17,500 करोड़ रुपये की सैलरी, हैरान रह गए दुनियाभर के लोग

भारतीय मूल के कई शख्स विश्व की दिग्गज कंपनियों के सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बीते दिनों ही टि्वटर के सीईओ भारतीय मूल के पराग अग्रवाल सुर्खियों में थे। इस लिस्ट में एक और भारतीय का नाम जुड़ गया है जो कि बेहद सुर्खियों में है। जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे की बैटरी बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी ने सालाना 17,500 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया है। भारतीय मूल के जगदीप सिंह को यह पैकेज मिला है। जिसके बाद वह दुनियाभर में चर्चा में आ गए हैं। हैरानी की बात यह है कि उनका पैकेज विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल एलन मस्क को टक्कर देता है।
भारतीय मूल के जगदीप सिंह की सैलरी पैकेज के बारे में सुनकर दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों के सीईओ भी आश्चर्यचकित है। जगदीप स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई कर चुके हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया से एमबीए एवं यूनिवर्सिटी आफ मैरीलैंड कॉलेज से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी की है। QuantumScape Corp कंपनी ने जगदीप सिंह को 2.3 अरब डॉलर यानी भारतीय रुपए में 17,500 करोड़ रूपए का सालाना पैकेज दिया है। शेयरहोल्डर्स कंपनी की सलाना होने वाली मीटिंग में भारतीय मूल के जगदीप सिंह को इतने बड़ा पैकेज मिला है।

ब्लूमर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जगदीप सिंह QuantumScape Corp कंपनी के संस्थापक भी है। साल 2001 से साल 2009 तक जगदीप Infinera के सीईओ पद पर सेवा दे चुके हैं। lightera Networks, AirSoft जैसी कंपनियों के सीईओ भी रह चुके हैं। आज की तारीख में कंपनी की वैल्यू 50 अरब डॉलर की है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियों लीथियम-आयन बैटरी का सुरक्षित तथा सस्ता विकल्प देने पर जगदीप की कंपनी काम कर रही है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज