BIHAR
पटना में बिना मास्क निकलने वाले हो जाएं सावधान, मास्क चेकिंग को लेकर आज से स्पेशल अभियान

राजधानी पटना में इन दिनों कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। एक बार फिर कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। अकेले पटना जिले में सोमवार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। जिला प्रशासन ने भी पुख्ता तैयारी कर ली है। अब मास्क ना पहनने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिला प्रशासन ने धावा दल का गठन कर लिया है। राजधानी के सिटी बसों और सार्वजनिक स्थलों के साथ ही बाजार में बिना मास्क के निकालने वाले लोगों पर धावा दल जुर्माना लगाएगी।
नागरिकों की सहायता के लिए हादसे जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर भी जिला प्रशासन ने सार्वजनिक कर दिया है। पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने मास्क चेकिंग और जुर्माना करने के लिए गठित की गई पांच धावा दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पहले ही दिन धावा दल ने सिटी बस और ऑटो में सघन जांच अभियान चलाया। डीएम ने कहा कि कोरोना के नए मामले को लेकर संक्रमितों की संख्या और वास्तविक स्थिति की रोजाना जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है।

जांच रिपोर्ट अगर निजी लैब तैयार करती है तो उन्हें भी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि फिलहाल राजधानी के 9 प्राइवेट लैब को टेस्टिंग की इजाजत दी गई है। जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में भी कोविड-19 केयर नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है। चौबीसों घंटे कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है। दूरभाष संख्या 0612-22 1908 और 0612_ 2249964 पर ये तैनात रहेंगे। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट गेसिंग सेल को एक्टिव करने के साथ ही कई तरह के निर्देश दिए जा चुके हैं।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज