STORY
वनमती ने मेहनत, धैर्य और संघर्ष के बदौलत पशु चराने से लेकर IAS बनने तक का सफर तय किया, प्रेरणादायक है इनकी कहानी

कहानी एक ऐसी आईएएस अधिकारी की जिसके जिसके घर के माली हालात बचपन में बेहद खराब थे। यहां तक कि स्कूल जाने की उम्र में पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें अपने घर के काम यानी कि भैंस चराना परता था। सी.वनमती जिन्होनें विषम परिस्थितियों में भी कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आईएएस अफसर बन लोगों के लिए मिशाल पेश कर दी। यूपीएससी के तैयारी कर रहे युवाओं के लिए वनमती की कहानी प्रेरणादायक है।
वनमति केरल के इरोड जिले से आती है। पढ़ाई में शुरू से ही होनहार छात्रा इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद ही शादी का दबाव पड़ने लगा था। इस दौरान एक सीरियल देखा जिसके बाद यह तय किया कि वह आईएएस अधिकारी बनेगी। यूपीएससी की तैयारी शुरू करने से पहले वनमति कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री हासिल की हुई थी। परिवार का खर्च वहन करने के लिए निजी बैंक में नौकरी भी कर रही थी। वनमति ने इन सब चीजों को दरकिनार करते हुए यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

इंटरव्यू से ठीक एक दिन पहले ही सी. वनमती के पिता बीमार हो गए थे। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। अपने पिता की देखभाल करते हुए ही वनमती ने इंटरव्यू दिया। वनमती ने जब यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की तो पहली बार में उन्हें निराशा हाथ लगी लेकिन फिर भी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2015 में दूसरे प्रयास में ही सफलता हासिल कर वनमति आईएएस अधिकारी बन लोगों के लिए मिसाल पेश कर दी।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज