TECH
मारुति सुजुकी की नई Wagon-R, माइलेज 32.52 किमी प्रति लीटर, जाने कीमत

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की वेगनर कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया है। पिछले महीने यानी नवंबर में कंपनी ने Maruti WagonR, Nexa Baleno, Hyundai Creta, Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki Swift Dzire, Kia Seltos, और Tata Nexon जैसी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पहले स्थान पर बने रह कर बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया है। पहले सितंबर से अक्तूबर महीने तक Maruti Suzuki Alto देश की बेस्ट सेलिंग कार थी।
देश के 16,853 ग्राहकों ने मारुति सुजुकी की वैगनआर कार को खरीदा है। बीते साल नवंबर महीने के अपेक्षा 3.6 फ़ीसदी ज्यादा है। बता दें कि पिछले साल नवंबर में मारुति सुजुकी वैगनआर को 16,256 ग्राहकों ने खरीदा था। इसी साल के जून महीने में ही मारूति सुजुकी की वैगनआर कार ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम दर्ज किया था। अब ठीक चार महीने बाद यह कार फिर से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में शुमार हो गई है।

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की वैगनआर कार दो इंजन के साथ आती है। पहला 998 सीसी, K10B, 3 सिलिंडर इंजन 5500 आरपीएम पर 67.05 bhp का पावर और 3500 आरपीएम पर 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, दूसरा 1197 सीसी, K12M, 4 सिलिंडर इंजन 6000 आरपीएम पर 81.8 bhp का पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपए है। कुल 8 वैरिएंट में बाजार में आती है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR11 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज