BIHAR
भारतमाला परियोजना से बनेगी बिहार की ये सड़क, पटना से बेतिया की घटेगी दूरी

सरकार बिहार में लगातार सड़कों का जाल बिछा रही है। अब पटना से बेतिया तक नए नेशनल हाईवे का नंबर NH 139 W होगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। वहीं पटना एम्स के पास एनएच-139 से शुरू होकर बाकरपुर, मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट एनएच-727 तक जाने वाली सड़क को भारतमाला परियोजना के तहत शामिल कर NH-139W के रूप में नया नाम दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने इस राजमार्ग के लिए नोटिस जारी किया है। इसके अतिरिक्त पटना से साहेबगंज खंड के दीघा से शीतलपुर मार्ग पर गंगा नदी पर 5 किलोमीटर लंबे पुल के बनाए जाने पर मंत्रालय ने सैद्धांतिक रूप से अपनी मंजूरी दे दी है।

बता दें कि बिहार सरकार पूर्व में ही बाकरपुर से मानिकपुर, मानिकपुर से साहेबगंज, साहेबगंज से अरेराज तक फोर लेन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम कर रही है। नया राष्ट्रीय राजमार्ग पटना से बेतिया होते हुए बाकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया, अरेराज से होकर गुजरेगा। नए हाईवे के निर्माण से पटना से बेतिया की दूरी घटकर 200 किमी रह जाएगी। महज ढ़ाई घंटे में पटना से बेतिया तक का सफर पूरा हो सकेगा। बाल्मिकी नगर जाने वाले लोगों के लिए भी आवागमन सुलभ हो जाएगा।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज