BIHAR
बोधगया में 145 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ कंवेंशन सेंटर, जाने क्या होगा खास

बोधगया में महाबोधि कंवेंशन सेंटर का निर्माण पूरा कर लिया गया है। कई तरह की अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस इस कन्वेंशन सेंटर को बनाने में 145 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है। दो हजार लोगों की बैठने की क्षमता होगी। बीते सप्ताह भवन निर्माण विभाग के सचिव सह गया जिला के प्रभारी सचिन कुमार रवि बोधगया के कन्वेंशन सेंटर का मुआयना करने पहुंचे। दीवारों पर आकर्षक आकर्षक हैंगिंग पेंटिंग और खूबसूरत पेंटिंग कराने का दिशा निर्देश दिया साथ ही कलाकारों से संपर्क कर इस काम को जल्द पूरा कराने को कहा।
बोधगया पहुंचे सचिन कुमार रवि ने ऑडिटोरियम में लगे हुए स्क्रीन, लाइट, फर्नीचर, आडियो, विजुअल सिस्टम आदि का निरीक्षण किया। कन्वेंशन सेंटर को और भी ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक बनाने का निर्देश दिया। जल निकासी की व्यवस्था के बारे में भी जांच पड़ताल भी की। डीएम अभिषेक सिंह ने फायर फाइटिग व्यवस्था, केबलिग वर्क, फर्नीचर, स्टेज, आडिटोरियम, मीटिग हाल, डायनिग हाल व टायलेट का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि आने वाले 15 दिनों के भीतर कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम होगा।
महाबोधि कन्वेन्शन केंद्र बोधगया में २००० और ५०० क्षमता वाले दो ऑडिटॉरीयम हॉल का निर्माण अंतिम चरण में है जिसका निरीक्षण कल किया गया। इस चिर प्रतीक्षित कन्वेन्शन केंद्र से बोधगया में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल उपलब्ध हो जाएगा। pic.twitter.com/1LvNpRIfFe
— KumarRavi_IAS (@kumravi) November 26, 2021
136 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर बनाए गए कन्वेंशन सेंटर के ठीक निकट उत्तम कोटि का रेस्ट गेस्ट हाउस का निर्माण हो रहा है। विश्वस्तरीय सुख-सुविधाओं से लैस गेस्ट हाउस में 100 बेड होंगे। वीआईपी मेहमानों के लिए खास इंतेज़ाम होंगे। उनके लिए वीआइपी तथा सर्विस इंट्री अलग-अलग बनाया गया है। 800 लोगों की क्षमता का डाइनिग हॉल बनाया गया है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR11 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज