BIHAR
छठ पर्व बाद चलेगी 16 स्पेशल ट्रेनें, ये रही ट्रेनों की सूची और टाइमिंग

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे छठ पर्व के बाद स्पेशल ट्रेन चलाएगी। नई दिल्ली-हावड़ा अमृतसर और अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए पटना-शालीमार, दानापुर-एर्नाकुलम सहित 16 ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी मिल गई है। 08010 पटना शालीमार 14 नवंबर को पटना से 15:15 पर प्रस्थान करेगी। वहीं 12 नवंबर के दिन 03358 दानापुर-हावड़ा दानापुर से 14:30 पर खुलेगी। 14 नवंबर को 06044 दानापुर-एर्नाकुलम दानापुर से 13:30 पर खुलेगी। 12,15 और 18 नवंबर के दिन 03679 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल राजगीर से 14:45 बजे खुलेगी।
13,16 और 19 नवंबर के दिन 03680 आनंद विहार टर्मिनल-राजगीर आनंद विहार से 12:30 बजे खुलेगी। 14 नवंबर को 03764 रक्सौल सियालदह रक्सौल से 21:00 बजे खुलेगी। 12,16 और 20 नवंबर के दिन 05583 बनमनखी अमृतसर बनमनखी से 6:30 बजे खुलेगी। 13 और 16 नवंबर के दिन 05558 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल का परिचालन होगा।

पटना से आनंद विहार टर्मिनल के लिए ट्रेन नंबर-01683 गति शक्ति फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर तक चलेगी। यात्रियों के बेकाबू भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन के परिचालन में विस्तार करते हुए 0084 गति शक्ति फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को 17 नवंबर तक चलाने का फैसला लिया है। रेलवे के इस पहल से यात्रियों को सुविधा मिलेगी वहीं बेकाबू भीड़ पर भी काबू पाया जा सकेगा।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज