BIHAR
सिर्फ 11 महीनों में देश के 63 हवाई अड्डों में दरभंगा एयरपोर्ट बना नंबर 1, नाइट लैंडिंग जल्द होगा शुरू

8 नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान सेवा सफर का 1 साल पूरा होने जा रहा है इससे पहले ही दरभंगा एयरपोर्ट ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। पूरी सुविधाएं नहीं होने के बावजूद इतने कम समय में दरभंगा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत भारत में दरभंगा समेत 63 शहरों में एयरपोर्ट खोला गया था। यात्रियों की आमद के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट ने शीर्ष पर जगह बनाई है।
11 महीने में नवनिर्मित दरभंगा एयरपोर्ट से लगभग 4 लाख 60 हजार यात्रियों ने सफर की है। रोजाना 2000 से 2200 यात्रियों का आवागमन होता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी और रक्षा मंत्रालय ने एयरपोर्ट से 1 दिन में 20 विमानों को लैंड और टेक ऑफ की इजाजत दी है। दरभंगा में एयरपोर्ट के शुरुआत होने से जहां मिथिला के विकास को नई गति मिली है। वहीं स्थानीय उत्पाद भी देश और विदेश में निर्यात किए जा रहे हैं। इस साल 36 टन लीची भारत के प्रमुख शहरों में दरभंगा से निर्यात किया गया था। अब मिथिला का मखाना का स्वाद देश के लोग चख सकेंगे।

राज्य सरकार में मंत्री संजय झा ने कहा कि आने वाले समय में दरभंगा एयरपोर्ट से नाइट लैंडिंग और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिलने वाली सभी सुविधाएं बहाल होगी। इसी को देखते हुए भूमि अधिग्रहण और निर्माण को लेकर काम तेजी से चल रहा है। बता दें कि हाल ही में दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 78 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार ने 336 करोड रुपए की मंजूरी दे दी है।
- CAREER10 months ago
मात्र 10,000 रु० निवेश कर TATA GROUP का पार्टनर बनने का मिल रहा है मौका, हर महीने होगी मोटी कमाई
- BIHAR10 months ago
बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे महँगी सब्जी की खेती, कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलो
- CAREER9 months ago
कोल इंडिया में निकली नौकरी, नहीं होगी परीक्षा, शुरुआती सैलरी 80000 रु महीना
- BIHAR10 months ago
बिहार की बेटी शालिनी झा को गूगल दिया 60 लाख रुपये का पैकेज