मैथिली ठाकुर सहित बिहार के 13 कलाकारों को मिलेगा संगीत नाटक अकादमी अवार्ड, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

संगीत नाटक अकादमी ने 128 कलाकारों के लिए संगीत नाटक एकेडमी अमृत अवार्ड देने का ऐलान किया है। जिसमें बिहार के एक दर्जन कलाकारों का नाम शामिल है। संगीत, नृत्य और नाटक के क्षेत्र में बीते तीन साल के घोषित संगीत नाटक अकादमी अवार्ड में राज्य के 13 कलाकारों का चयन हुआ है।

जिसमें बिहार के नाटककार और रंगकर्मी हृषीकेश सुलभ, मैथिली ठाकुर, लोकगायिका रंजना झा और ठुमरी गायिका कुमुद झा दीवान प्रमुख नाम है। बता दें कि यह अकादमी पुरस्कार कला के क्षेत्र में समग्र योगदान हेतु साल 2019, 2020 तथा 2021 के लिए दिए जाएंगे। अनीश पी राजन ने ( संगीत नाटक अकादमी (दिल्ली) के सचिव) ने शुक्रवार शाम को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड की अधिसूचना जारी की।

13 artists from Bihar including Maithili Thakur will get Sangeet Natak Akademi Award

संगीत नाटक अकादमी अवार्ड में बिहार के खाते में पांच संगीत नाटक अकादमी अवार्ड, चार अमृत अवार्ड और चार बिस्मिल्लाह (युवा) अवार्ड आए हैं। तमाम कलाकारों को अगले महीने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के हाथों यह अवार्ड नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में दिए जाएंगे। युवा पुरस्कार के लिए नगद धनराशि के रूप में 25 हजार जबकि अमृत अवार्ड धारियों और संगीत नाटक अकादमी को एक-एक लाख रुपए, ताम्र पत्र और अंगवस्त्र से सम्मानित किया जाएगा।

मैथिली ठाकुर सहित बिहार के दिन तेरा कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से नवाजा जाएगा उनमें सुमन कुमार- रंगमंच, रघुवीर मलिक- ध्रुपद गायक, जितेन्द्र कुमार चौरसिया- लोकनृत्य, भरत सिंह भारती – लोकगीत, हृषीकेश- सुलभ नाटककार, , नीलेश्वर मिश्र- अभिनय व गायक, कुमुद झा- ठुमरी गायक, रूबी खातून- अभिनय, सुदीपा घोष-भरतनाट्यम ओर रंजन झा- लोकगायिका का नाम शामिल है।

Join Us