हंगरी की Keeway कंपनी ने भारत में लॉन्च किया 2 स्कूटर और 1 मोटरसाइकिल, जानें इसके फीचर्स

भारतीय बाजार में एक मोटरसाइकिल और दो स्कूटर के साथ Keeway कंपनी ने एंट्री की है। कंपनी के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का नाम Sixties 300i और Vieste 300 एवं बाईक का नाम K-Light 250V है। आप जानकर दंग रह जाएंगे की Vieste 300 और Keeway Sixties 300i की कीमत इंडिया में मारुति ऑल्टो की कीमत के करीब है। इस स्कूटर में पावरफुल इंजन दिया गया है जिसकी कैपेसिटी 278 सीसी है। यह स्कूटर 18.7 Hp की अधिकतम पावर और 22nm का पिक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

बता दें कि इंडिया में Vieste 300 और Keeway Sixties 300i की एक्स शोरूम प्राइस 2.99 लाखों रुपए से शुरू होती है और कलर विकल्प के अनुसार 3.20 लाख रुपए तक है। K-Light 250V की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से तीनों प्रोडक्ट को 10,000 रुपए में ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

बात इसकी खूबियों की करें, तो Vieste 300 और Sixties 300i दोनों स्कूटर में लिक्विड कूल्ड 278cc इंजन दिया गया है, यह 4-स्ट्रोक 4 वैल्व/सिंगल सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 18.7 Hp की अधिकतम पावर और 22 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सामर्थ्य है। दोनों की ग्राउंड क्लीयरेंस में बदलाव देखने को मिलता है। Sixties 300 की ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm है, जबकि Vieste 300 में 135mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। वहीं, दोनों स्कूटर में क्रमश: 10 और 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। डुअल चैनल ABS दोनों स्कूटर से लैस आते हैं।

वहीं, Keeway K-Light 250V बाइक की बात करें, तो इसमें 249cc का V-twin, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, स्कूटर की तरह 18.7 Hp की अधिकतम पावर पैदा करता है। डिजाइन के मामले में भी दोनों स्कूटर अलग है। बता दें कि Sixties 300i में क्लासिक रेट्रो स्टाइल डिजाइन जबकि Vieste 300 का डिजाइन मैक्सी शैली का है। विशेष बात यह है कि कंपनी के मोटरसाइकिल में रियर-व्हील बेस्ट ड्राइव सिस्टम दिया गया है। बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 160एमएम है। मोटरसाइकिल का फुल इंजन 20 लीटर का है और और इसमें डुअल चैनल एबीएस दिया गया है।

Join Us