सरकारी नौकरियों की बहार, BSSC ग्रुप सी और डी के 73,333 पदों पर होगी बंपर भर्ती।

सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज़ है। बिहार में कर्मचारी चयन आयोग के ग्रुप सी और डी के 73,333 पदों पर बहाली होने जा रही है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों से बहाली होगा जो ब्योरा मिला है, उसके मुताबिक सबसे अधिक ग्रह मंत्रालय में 28,825 पदों पर बहाली होगी। इसमें दिल्ली पुलिस में 7550 पदों पर बहाली होगी।

कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि पदों की संख्या में कमी भी हो सकती है। लेकिन अब तक क्यों जानकारी सामने आई है उसके अनुसार लोक शिकायत, कार्मिक और पेंशन मंत्रालय के अंदर सेक्रेटरी गौतम कुमार ने एसएससी के चेयरमैन और तमाम मंत्रालयों खाली 73,333 पदों को रिक्रूटमेंट मोड में शीघ्र भरने का आदेश दिया है। कैलेंडर की ज्यादातर भर्तियों के विज्ञापन जारी भी किए जा चुके हैं।

73333 पदों पर होगी बंपर भर्ती

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल जीडी के 246050, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के 20814, कांस्टेबल दिल्ली पुलिस के 6433, मल्टी टास्किंग स्टाफ 2022 के 4682, सब इंस्पेक्टर सेंट्रल पुलिस आर्गेनाइजेशन के 4300 और कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के2960 पद शामिल हैं।

Join Us