शहर में 27 जगहों पर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम बनाने की योजना,65 चौराहों पर लगेंगे ट्रैफिक कंट्रोल के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले

स्मार्ट सिटी की इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम योजना के तहत शहर के 27 चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और 65 चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले लगाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए बुधवार को निर्माण कंपनी के साथ स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों ने बैठक की। इसमें सीईओ ने कंपनी के द्वारा किए गए स्थलों के चुनाव की सर्वे रिपोर्ट देखी। और शीघ्र ही चौराहो पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। आर्सीसीसी योजना के तहत चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल लाइट तथा सीसी कैमरे भी लगेंगे। कंट्रोल रूम से भी ट्रैफिक पर निगरानी रखी जाएगी।

स्मार्ट सिटी के सीईओ भूदेव चटर्जी ने बताया है कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और शापूरजी एंड पल्लोंजी के अधिकारियों के बीच इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल कमांड सेण्टर के तहत होने वाले कार्यों के संबंध में बैठक हुई है। इस बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर व इंजीनियरों ने योजना को लेकर अब तक क हुए कार्यो की जानकारी पर चर्चा हुई। साथ ही आगे के कार्य की प्रक्रिया व प्लानिंग पर विचार-विमर्श किया गया। परियोजना के अंतर्गत शहर को डिजिटली आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। सर्वे के आधार पर शहर ट्रैफिक के लिए आधारभूत संरचनाओं का भी विकास किया जाएगा। इसमें 27 ट्रैफिक जंक्शनों का लोकेशन सर्वे किया गया। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक इंटेलिजेंस, अपशिष्ट प्रबंधन, दो ट्रैफिक जंक्शनों के बीच की दुरी, स्थानीय लोगो की सुविधा और व्यवस्था संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई।

यहां बनना है ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम :

ब्रह्मपुरा थाना चौक, ब्रह्मपुरा लक्ष्मी चौक, जूरनछपरा डीएम आवास मोड़, सरैयागंज टॉवर चौक, कंपनीबाग पोस्ट ऑफिस चौक, अखाड़ाघाट बांध चौक, नकुलवा चौक, सिकंदरपुर स्टेडियम चौक,पक्की सराय चौक, छाता बाजार चौक, बनारसबैंक चौक, चतुर्भुज स्थान चौक, हाथी चौक, पानी टंकी चौक, हरिसभा चौक, मिठनपुरा चौक, अघोरिया बाजार चौक, कलमबाग चौक, छाता चौक, माड़ीपुर चौक, इमलीचट्टी चौराहा, सदर हॉस्पीटल चौक, मोतीझील टाउन थाना, कल्याणी और छोटी कल्याणी, पुरानी बाजार नाका चौक

Join Us

Leave a Comment