रॉयल एनफील्ड ने कम कीमत में शानदार लुक और फीचर्स के साथ लांच की हंटर 350, जानें कीमत और इसके फीचर्स

रॉयल इनफील्ड ने भारतीय बाजार में बीते दिन हंटर 350 को बेहद ही किफायती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। रॉयल एनफील्ड की 350 सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक की लिस्ट में यह शामिल हो गई है। इस बाइक की स्टार्टिंग प्राइस 1.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखा गया है।

बता दें कि हंटर 350 Retro variant की कीमत 1,49,900 रुपए है। वहीं, Hunter 350 Metro variant Dapper Series की प्राइस 1,63,900 रुपए है। टॉप मॉडल में Hunter 350 Metro Rebel Variant की प्राइस 1,68,900 रुपए है। ये सभी कीमत एक्स शोरूम प्राइस हैं।

प्रतीकात्मक चित्र

हंटर 350 रेट्रो वेरिएंट्स को फैक्ट्री सिल्वर और फैक्ट्री ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में लंच किया है। वहीं, हंटर 350 मेट्रो डैपर सीरीज को डैपर ग्रे, वाइट और डैपर ऐश जैसे कलर ऑप्शन में लांच किया गया है। हंटर 350 मेट्रो रेबेल को रेबेल रेड, रेबेल ब्लैक और रेबेल ब्लू जैसे कलर के साथ लांच किया गया है।

नई रॉयल एनफील्ड बाइक में सिंगल-सिलेंडर, 349cc और 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। यह वह मोटर है जो मेट्योर 350 एवं नई क्लासिक 350 में काम करता है। फाइव स्पीड गियरबॉक्स वाला इंजन 6100rpm पर 20.2 बीएचपी की पावर तथा 4,000rpm पर 27Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। कंपनी ने कहा है कि हंटर 350 की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

नई आरई हंटर 350 को रेट्रो-स्टाइल में बनाया गया है, जिसमें एक सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स, गोल हेडलैंप, टेललाइट्स और आईआरवीएम जैसी फीचर्स हैं। यह एक क्रूजर के मुकाबले रोडस्टर की भांति ज्यादा दिखाई देता है। बाइक में सेट बैक फुट पेग्स और टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक हैं जो क्लासिक 350 के मुकाबले स्पोर्टियर राइडिंग पोजीशन देते हैं। आप रॉयल एनफील्ड का बैज फ्यूल टैंक पर देख सकते हैं।

Join Us