मारुति सुजुकी लांच करेगी ये धांसू कार, माइलेज जानकर कर चौक जाएंगे आप।

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी दो बेहद लोकप्रिय कारों का नया जनरेशन मॉडल पेश कर सकती है। इसमें मारुति सुजुकी की स्विफ्ट हैचबैक तथा डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान शामिल है। मारुति सुजुकी डिजायर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ लांच होने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह कार नया 1.2L पेट्रोल इंजन तीन सिलेंडर सेटअप के साथ लांच होगी। इस मोटर में टोयोटा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक का उपयोग किया जाएगा। कोडनेम Z12E, दमदार हाइब्रिड सिस्टम के साथ कंपनी का नया पेट्रोल इंजन नई डिजायर और स्विफ्ट को इंडिया की सबसे फ्यूल कार बनाएगा। दोनों मॉडलों में 35 से 40 किमी प्रति लीटर का ARI-सर्टिफाइड माइलेज मिल सकता है, जो देश में किसी भी गाड़ी के लिए अब तक का सबसे ज्यादा है। फ्यूल एफिशिएंट पावरट्रेन के अलावा नई 2024 मारुति डिजायर बड़ी तादाद में ग्राहकों को आकर्षित करेगी और आने वाली CAFÉ II को फॉलो करेगी।

मौजूदा समय में, मारुति सुजुकी की डिजायर 1.2 लीटर, सिलेंडर K12N डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ रहता है जो स्विफ्ट में काम करता है। इसे फाइव-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ रहता है। कॉम्पैक्ट सेडान का मैनुअल माडल 23.26 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है और AMT वेरिएंट 24.12 kmpl माइलेज देता है। मौजूदा पेट्रोल इंजन तथा सीएनजी मारुति डिजायर मॉडल लाइनअप पर एवलेबल होगा।

बता दें कि 2024 मारुति डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान से जुड़ी हुई अधिक जानकारी शीघ ही सामने आएगी। सेडान का मजबूत हाइब्रिड एडिशन तकरीबन 1 लाख से 1.50 लाख रुपये ज्यादा महंगा होगा। इसका ऑनगोइंग वेरिएंट 6.24 लाख से 9.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस रेंज में एवलेबल है।

Join Us