भागलपुर की इन 3 परियोजनाओं से बदलेगी सूरत, जीराेमाइल से सबाैर तक होगा सड़क चौड़ीकरण, कवायद शुरू।

भागलपुर में समानांतर फोरलेन पुल का निर्माण अगले महीने से शुरू हो जाएगा। जिले के तीन बड़े परियोजना का निर्माण अगले माह के आखिर तक क्लियर हो जाएगा। दिवाली और छठ के बाद काम शुरू होने की उम्मीद है। इनमें विक्रमशिला सेतु के समानांतर फाेरलेन पुल, भाेलानाथ फ्लाईओवर और भागलपुर जीराेमाइल से सबाैर के रास्ते मिर्जाचाैकी तक नेशनल हाईवे का चाैड़ीकरण शामिल है। भाेलानाथ फ्लाईओवर के निर्माण हेतु 25 अक्टूबर काे टेक्निकल बिड खुलेगा।

जबकि सबाैर से मिर्जाचाैकी तक हाइवे काे चाैड़ा करने के लिए फाेरेस्ट क्लियरेंस के लिए भुगतान कर दी गई है। हालांकि कुछ तकनीकी बाधाएं आ रही है। मगर उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर के आखिर तक तमाम प्रक्रिया पूरी हाेगी और छठ के बाद से निर्माण शुरू हाेगा।

इसको लेकर पटना में आज और कल यानी शुक्रवार को बैठक होना है, जिस में उपस्थित होने के लिए एग्जीक्यूटिव अभियंता वहां गए हैं। इसके अतिरिक्त विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले फोरलेन पुल के लिए फिलहाल गंगा नदी से विक्रमशिला सेतु के पूरब भूमि की जांच हो रही है। बताया गया कि अक्टूबर के पश्चात काम शुरू होगा।

बता दें कि भागलपुर जीराेमाइल से सबाैर ब्लाॅक के बीच और फिर वहां से मिर्जाचाैकी के बीच नेशनल हाईवे-80 काे चाैड़ा करना है। इसके लिए एजेंसी चयन हो गई है। लगभग 450 कराेड़ खर्च कर काम हाेना है। फॉरेस्ट क्लियरेंस हेतु राशि जमा कर दी गई है। मगर कुछ तकनीकी परेशानी है। इसे अगले महीने तक दूर करने की बात अभियंता कर रहे हैं।

इसके बाद छठ के बाद ही काम शुरू हाेगा। इसमें जीराेमाइल से सबाैर ब्लाॅक के बीच 12 मीटर एलं वहां से मिर्जाचाैकी तक 10 मीटर सड़क चौड़ीकरण की जानी है। 60 किलमी लंबी सड़क 13 इंच ऊंची पीसीसी मोड में बनेगी। डेढ़-डेढ़ मीटर का दाेनाें ओर नाला बनाया जाएगा। फिलहाल यह रोड काफी जर्जर है। लोगों को काफी समस्या होती है।

Join Us