बीपीएससी उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, जाने कब तक जारी होगा रिजल्ट?

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) 30 सितंबर 2022 को बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया। परीक्षा पहली पाली में दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक संपन्न हुई किसके लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि, शुक्रवार को आयोजित हुए इस एग्जाम में तकरीबन साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए हैं।

बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक बहाली परीक्षा पटना के टोटल 83 केंद्रों सहित कुल 1153 एग्जाम सेंटरों पर आयोजित की गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बहाली के लिए टोटल 6.02 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 4.75 लाख अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था, जबकि टोटल 3.50 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अब अपने परिणाम का इंतजार होगा। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा भी देनी होगी। जानकारी के मुताबिक बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 15 नवंबर तक घोषित किए जाएंगे, जबकि दिसंबर 2022 में मुख्य एग्जाम आयोजित होने की संभावना है।

बता दें कि बीपीएससी 67 वीं परीक्षा की पेपर 8 मई को लीक होने के बाद इस बार परीक्षा के दरमियान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। भारी सुरक्षा बल नियुक्त किया गया था। तमाम परीक्षा केंद्रों पर जैमर सेट किए गए थे। किसी भी परीक्षा केंद्र पर 11:00 बजे के बाद अभ्यर्थी को प्रवेश देने की सख्त मनाही थी। प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से ठीक 30 मिनट पूर्व केंद्रों पर पहुंचे और अभ्यर्थियों के सामने खोले गए थे। इसके अलावा परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों के सामने प्रश्नपत्र को सील किया गया था।

Join Us