बिहार में सोलर प्लांट लगाने पर सरकार देगी अनुदान, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया।

देश में फिलहाल बिजली का अभाव है। कोयले की कमी की वजह से लोगों की भी बिजली कटौती जैसे समस्या से लगातार जूझना पड़ रहा है। कोयले से निर्मित बिजली से काफी प्रदूषण होता है जिससे पर्यावरण को काफी क्षति होता है। इन सबों से निजात पाने के लिए सरकार सौर ऊर्जा पर ध्यान दे रही है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं, बिहार में प्राइवेट परिसर में सोलर प्लांट लगाने पर सरकार लोगों को अनुदान देगी। बिहार सरकार की यह स्कीम लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति प्रेरित करेगी।

बिहार में कोई भी आदमी अपने निजी जमीन में 1 से 10 किलो वाट एवं हाउसिंग सोसायटी में 500 किलो वाट कैपेसिटी का सोलर यूनिट लगवा सकते हैं। इसके लिए आज से आवेदन शुरू हो गया है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि 22 जुलाई से ही नॉर्थ बिहार और साउथ बिहार पावर डिसटीब्यूशन कंपनी के पोर्टल पर लिंक उपलब्ध हो जाएगा। आप सोलर पावर प्लांट लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सरकार तीन किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगवाने पर 65 प्रतिशत, जबकि उससे ज्यादा क्षमता के सोलर प्लांट पर 45 प्रतिशत का सब्सिडी देगी।

कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक मात्र 500 देख कर कोई भी आदमी कंपनी के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जिसके बाद कंपनी के द्वारा सभी आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और सोलर यूनिट लगाने की कार्रवाई शुरू होगी। इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू है। चुने गए एजेंसियों के द्वारा 5 वर्ष तक लगाए गए सोलर प्लांट का रखरखाव किया जाएगा।

बता दें कि सरकार निजी जमीन के लिए 1 किलोवाट 46923 रुपये 65 प्रतिशत, 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 65 प्रतिशत, 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 65 फीसद, 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 प्रतिशत। वहीं हाउसिंग सोसाइटी के लिए सरकार द्वारा . 1 किलोवाट 46923 रुपये 45 प्रतिशत, 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 45 प्रतिशत, 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 45 प्रतिशत और 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 प्रतिशत।

Join Us