बिहार में सस्ता होगा विमान सफर, सरकार ने विमान ईंधन पर वैट घटाया।

बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक में गया एयरपोर्ट पर एविएशन टरबाइन फ्यूल पर वैट को 29 प्रतिशत से घटा कर 4 प्रतिशत करने के फैसले पर परमिशन मिली है। यानी अब गया एयरपोर्ट पर एटीएफ की बिक्री पर मात्र 4 प्रतिशत का वैट लगेगा। इससे विमान ईंधन की कीमत में कमी आएगी और विमानों के किराए में भी कमी आ सकती है।

सरकार के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया है कि एटीएफ पर वैट की दरों कमी होने से विमानों का आवागमन बढ़ेगा और इंधन की खपत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। बता दें कि राज्य कैबिनेट के हुए बैठक में टोटल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

मुख्य सचिवालय में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सभी विभागों में तकरीबन 8000 पदों के सृजन के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। स्वास्थ्य विभाग में वृहद स्तर पर पदों का सृजन हुआ है। स्वास्थ्य विभाग में कुल 7951 पदों पर नियुक्ति होगी।

इसके अलावा प्रदेश के 12 जिलों में ओबीसी प्लस टू कन्या उच्च स्कूल खोले जाने को मंजूरी मिली है। यह सभी स्कूल आवासीय होंगे। पिछड़ा- अतिपिछडा कल्याण हेतु कन्या आवासीय भवन निर्माण कोष में 55 करोड़ 23 लाख 36 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।

Join Us