बिहार में बिना टिकट के यात्रा करने वालों पर रेलवे का शिकंजा, देना होगा भारी जुर्माना, चलाया जा रहा है सघन जांच अभियान

बिना टिकट के सफर करने वाले रेलवे यात्रियों की अब खैर नहीं है। बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध रेलवे ने बड़ा अभियान शुरू किया है। ऐसे यात्रियों को भारी भरकम जुर्माना देना पड़ रहा है अन्यथा उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। हाल ही में रेलवे द्वारा सामान्य श्रेणी के टिकट पर सफर करने की इजाजत दे दी गई है, इसके बाद से बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है। दानापुर रेल डिवीजन द्वारा ऐसे यात्रियों पर नकेल कसा जा रहा है।

दानापुर रेल मंडल के अधीन पटना जंक्शन पर विशेष टिकट जांच मुहिम चलाया गया। इसमें बेटिकट जर्नी करने वाले 1039 यात्री पकड़े गए। दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वीराज इस बाबत उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन पर विशेष टिकट जांच अभियान के अंतर्गत जुर्माना और किराए के रूप में बिना टिकट वाले यात्रियों से छह लाख 6 हजार 60 रुपए वसूले गए।

दूसरे रेल मंडलों में भी बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को खिलाफ अभियान तेज किया जा चुका है। सिवान जंक्शन पर विशेष जांच अभियान के तहत सैकड़ों यात्री पकड़े गए। रेलवे की ओर से विभिन्न दिनों में अलग-अलग स्टेशनों पर अभियान चलाया जा रहा है और बिना टिकट के सफर करने वाले पैसेंजर्स गिरफ्त में आ रहे हैं। दूसरी ओर, यात्री सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे द्वारा जयनगर से हावड़ा के लिए चलने वाली सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को अब हर दिन चलाने का निर्णय लिया है।

Join Us