बिहार में बसों में सफर करना हुआ महंगा, परिवहन निगम ने नई किराया दरें की लागू

महंगाई का असर अब बस के किराए पर भी देखने को मिल रहा है।बिहार में बसों में सफर करना अब महंगा हो गया है। बस किराए में वृद्धि कर दी गई है। बस में सफर करने वाले लोगों को 18 से 20 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ किराया भुगतान करना होगा। परिवहन विभाग ने किराए की नई दर निर्धारित कर दी है। बिहार शरीफ से पटना आने जाने वाले यात्रियों को बुधवार से 90 रुपए के जगह 116 रुपए किराया भुगतान करना होगा।

राजधानी से राज्य के दूसरे शहरों में जाना भी महंगा हो गया है। पटना से मुजफ्फरपुर का किराया 116 भुगतान करना होगा जो कि पहले 90 रुपए था। पटना नवादा जाने वाले यात्रियों को 165 रुपए देने होंगे जो कि पहले 112 रुपए देने होते थे। पटना से बेतिया एसी बस का किराया 350 कर दिया गया है जो कि पहले 297 रुपए ही था। पटना से बेतिया का डीलक्स धारा 301 रुपए कर दिया गया है जो कि पहले 257 रुपए था। पटना से औरंगाबाद जाने वाले यात्रियों को 222 रुपए देने होंगे जो कि पहले 94 रुपए था।

पटना से समस्तीपुर डीलक्स बस का सफर करने वाले यात्रियों को 155 रुपए भुगतान करना होगा जो कि पहले 145 रुपए था। पटना से छपरा जाने वाले यात्रियों को अब 90 रूपए के बजाय 116 रूपए देना होगा। पटना से बक्सर का किराया पहले 157 रुपया था जिसे बढ़ाकर अब 193 रूपए कर दिया गया है। पटना से बाल्मीकि नगर एसी बस में सफर करने वाले यात्रियों को 376 रूपए के जगह 451 रुपए का भुगतान करना होगा। पटना-राजगीर एसी बस का नया किराया 193 रुपए कर दिया गया है जबकि पहले ये 158 रुपये था।

Join Us

Leave a Comment