बिहार में चार नेशनल हाईवे का निर्माण पूरा, इस समय से सड़कें पर दौड़ेगी गाड़ियाँ

बिहार में सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी करने का काम इन दिनों लगातार जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति राज्य के किसी भी हिस्से से चार से पांच घंटे में राजधानी पहुंच सके। बिहार सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद लगाई रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश का यह ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द ही पूरा हो जाएगा। साल के आखिर यानी दिसंबर तक राज्य में चार राष्ट्रीय उच्च पथों का निर्माण पूरा होने जा रहा है। इन चार राष्ट्रीय उच्च पथों में पटना-बख्तियारपुर, छपरा-गोपालगंज, फारबिसगंज से आईसीटी जोगबनी सहित किशनगंज शहर में फ्लाइओवर भी शामिल है।

मिली खबर के मुताबिक 50 किलोमीटर लंबी पटना-बख्तियारपुर एनएच-30 के निर्माण में तकरीबन 1172 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। 26 सितंबर 2011 से ही निर्माण प्रारंभ हुआ था। 2014 के मार्च तक ही इसे पूरा करना था जिसे बढ़ाकर 2021 के दिसंबर तक कर दिया गया था।

94 किलोमीटर लंबी छपरा-गोपालगंज एनएच-531 के निर्माण में अभी तक 642 करोड़ रुपए की लागत आई है। निर्माण कार्य 7 दिसंबर 2015 को ही शुरू हुआ था। 6 दिसंबर 2017 तक इसे पूरा करना था। इसकी समय सीमा बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2021 तक की गई थी।

247 करोड़ रुपए की लागत से फारबिसगंज से आईसीपी जोगबनी एनएच का काम अभी चल ही रहा है। 18 अप्रैल 2016 से ही दो लाइन में निर्माण हो रहा है। अप्रैल 2018 तक इसे बनाकर तैयार करना था जो अब इस साल के आखिर यानी 31 दिसंबर 2021 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।

तीन राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के साथ ही किशनगंज शहर में बन रहा फ्लाईओवर इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा। 129 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर 3.18 किलोमीटर लंबी इस फ्लाईओवर को 30 जून 2018 तक ही पूरा करना था। 31 दिसंबर तक यह भी बन कर पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

Join Us

Leave a Comment