बिहार में इस साल पूरा होगी 10 सड़क परियोजनाओं का काम, नितिन गडकरी ने दिया सुशील मोदी को जवाब

बिहार ( Bihar ) में इस साल के आखिर तक 8733 करोड़ रुपए की 10 सड़क परियोजनाओं का काम पूरा हो जाएगा। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के जवाब में केंद्र सरकार के सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ( NITIN GADKARI ) ने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 8733.70 करोड़ की 10 सड़क परियोजनाओं का काम पूरा किया जाएगा। इन परियोजनाओं की शुरुआती लागत 7319 करोड़ थी मगर देरी के वजह से 1414.53 करोड़ हो गई थी।

बिहार ( Bihar ) में इस साल पूरा होने वाली महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं में भोजपुर-बक्सर नेशनल हाईवे-84 जिसकी शुरुआती लागत 880.62 करोड़ थी, जो बढ़कर 1722.37 करोड़ हो गई है, यह परियोजना दिसंबर में पूरी होगी। वहीं कोईलवर-भोजपुर परियोजना की प्रारंभिक लागत 1069.59 करोड़ से बढ़कर 1657.20 करोड़ हो गई, इसी साल के सितंबर तक निर्माण पूरा हो जाएगा।

इसके अलावा सीतामढ़ी-जयनगर- नरहिया, सीतामढ़ी-खगड़िया, फारबिसगंज-जोगबनी, किशनगंज फ्लाईओवर, गया-दाउदनगर और पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल व अन्य प्रमुख सड़के हैं जिन्हें इस साल पूरा किया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी कि 5,618 कार्यशील पैक्सों को कंप्यूटरीकृत किया जाएगा। जिसमें हर पैक्स पर 3 लाख 91 हजार रुपए खर्च होंगे। इसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत प्रदेश सरकार वहन करेगी। उन्होंने बताया कि हर 200 पैक्स पर सहयोग केंद्र की स्थापना की जाएगी।

Join Us