बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर, इस तारीख तक भरें 12वीं के परीक्षा फॉर्म।

बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा के संदर्भ में बड़ी घोषणा की है। इसके मुताबिक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो विद्यार्थी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले हैं, वे इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रेग्यूलर विद्यार्थी स्कूलों की मदद से अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

बता दें कि 15 फरवरी, 2022 से इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू है। बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली इंटर की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2023 में किया जाएगा। छात्र बीएसईबी की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करें। फिर, होमपेज पर, रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करें। तब फॉर्म भरें। इसके बाद, कागजात अपलोड करें, फिर पेमेंट करें। फिर भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म में फोटो अपलोड करते समय ध्यान रखें कि फोटो का साइज 35 मिमी x 30 मिमी (400-500 केबी) का होना चाहिए। यह जेपीजी या फिर जेपीईजी मोड में होना चाहिए। फोटो का बैकग्राउंड सफेद या हल्का हरा होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त, स्टूडेंट्स गौर करें कि स्कैन किए गए सिग्नेचर जेपीजी या जेपीईजी मोड में होना चाहिए।

Join Us