बिहार बोर्ड कुछ देर में जारी करेगा इंटरमीडिएट का रिजल्ट, छात्र इन 3 ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 12वीं के परीक्षा के आयोजन व रिजल्ट घोषित करने को लेकर रिकॉर्ड कायम कर रही है। आज दोपहर 3 बजे बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के तीनों संकाय कला, विज्ञान और वाणिज्य के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। बीएसईबी ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा नतीजे घोषित करने को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षार्थी बोर्ड के अधिकारी साइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in , biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी आज यानी 16 मार्च को दोपहर 3 बजे बारहवीं वार्षिक परीक्षा के नतीजे जारी करेंगे। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे। बता दें कि 1 फरवरी से 13 फरवरी तक बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 10 से 20 जनवरी के बीच कर लिया गया था।

बता दें कि बोर्ड ने युद्ध स्तर पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा किया। पूरी तत्परता के साथ टैबलेशन का काम पूरा करते ही बोर्ड ने मूल्यांकन के तुरंत बाद सोमवार से टॉपर्स के वेरिफिकेशन का काम शुरु किया जिसे दो दिन के भीतर ही पूरा कर लिया गया। अब थोड़ी देर बाद शिक्षा मंत्री इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे।

Join Us