बिहार के रेल यात्री ध्यान दें, इन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव, जानिए नया टाइमटेबल।

बिहार से गुजरने और खुलने वाली कई ट्रेनों के समय में रेलवे ने बदलाव कर दिया है। नई समय सारणी पर एक अक्टूबर से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। भागलपुर रेल रूट की ट्रेनों का समय चेंज किया गया है। इनमें सबसे अहम जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस है, जो अब 8.56 की बजाय 9.41 बजे रात्रि में भागलपुर पहुंचेगी एवं हावड़ा के लिए 9.51 बजे रवाना होगी। इसके साथ ही भागलपुर-बांका पैसेंजर, कविगुरु एक्सप्रेस, दानापुर मालदा इंटरसिटी, फरक्का एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है।

सुल्तानगंज से देवघर के बीच चलने वाली डेमो पैसेंजर को एक अक्टूबर से जमालपुर तक विस्तार किया गया है। बीते दिनों श्रावणी मेला के समय अस्थाई रूप से जमालपुर तक विस्तार किया गया था। इसके अतिरिक्त मालदा-पटना इंटरसिटी मालदा से 15 मिनट पूर्व खुलेगी। यूपी के गोंडा से नई दिल्ली तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस व कई ट्रेनों की स्पीड में बढ़ोतरी की गई है।

लिहाजा जब समय सारणी जारी होगा तो अलग-अलग स्टेशनों पर पहुंचने एवं रवानगी के समय में आंशिक बदलाव होगा। जिन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है उसमें गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस, हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस, देवघर-अगरतला एक्सप्रेस, नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस, जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस, दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस, जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी सहित कुछ सवारी गाड़ियां शामिल हैं।

जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस का नया टाइम टेबल

  • सुबह 5.30 बजे जमालपुर सेरवाना
  • 6.35 आगमन भागलपुर, 6.40 प्रस्थान
  • 8.40 आगमन हसडीहा, 8.42 प्रस्थान
  • 10.25 आगमन दुमका, 10.35 प्रस्थान
  • 12.20 आगमन रामपुरहाट, 12.30 प्रस्थान
  • 13.21 आगमन बोलपुर, 13.23 प्रस्थान
  • 14.26 आगमन बर्धमान, 14.28 प्रस्थान
  • हावड़ा शाम को 16.30 बजे पहुंचेगी।

जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस का नया टाइम टेबल
शाम

  • 20.30 बजे जामलपुर से रवाना
  • 21.41 आगमन भागलपुर, 21.42 प्रस्थान
  • 23.40 आगमन साहिबगंज, 23.45 प्रस्थान
  • 2.06 आगमन रामपुरहाट, 2.10 प्रस्थान
  • 2.56 आगमन बोलपुर, 2.59 प्रस्थान
  • 4.01 आगमन बर्धमान, 4.04 प्रस्थान
  • सुबह 5.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

भागलपुर-बांका डीएमयू का नया टाइम टेबल

  • सुबह 5.45 बजे भागलपुर से रवाना होगी
  • 6.24 आगमन टिकानी, 6.25 प्रस्थान
  • 6.49 आगमन धौनी, 6.50 प्रस्थान
  • 7.14 आगमन बाराहाट, 7.15 प्रस्थान
  • सुबह 7.55 बजे बांका पहुंच जाएगी।
Join Us