बिहार के इन जिलों से होते हुए गुवाहाटी और देवघर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए डिटेल्स

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लामडिंग डिवीजन के बदरपुर रेल मार्ग पर बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से रेल मार्ग से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को विभिन्न तारीखों में रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी नंबर 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस 16 जुलाई को, 18 जुलाई को ट्रेन नंबर 15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14620 फिरोजपुर अगरतला एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 20501 अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल तेजस एक्सप्रेस का आवागमन रद्द रहेगा।

वहीं, 20 जुलाई को ट्रेन संख्या 20502 आनंद विहार टर्मिनल अगरतला तेजस एक्सप्रेस, अगले दिन यानी 21 जुलाई को ट्रेन संख्या 14038 नयी दिल्ली- सिलचर एक्सप्रेस, 14619 अगरतला- फिरोजपुर एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या, ट्रेन संख्या 14037 सिलचर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 25 जुलाई को रात रहेगी। बता दें कि इन ट्रेनों के परिचालन रद्द होने से पूर्वोत्तर की सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी।

उधर, सावन में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार-नवगछिया व खगड़िया-मुंगेर-भागलपुर होते हुए गुवाहाटी से देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन के परिचालन में बढ़ोतरी की गई है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीओ वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी। गुवाहाटी से देवघर तक 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 जुलाई तक होगा। वहीं, 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 18 जुलाई तक चलेगी।

Join Us