दिल्ली हाट के तर्ज पर होगा बिहार हाट का अयोजन, शामिल होगें सांसद व मंत्री, उद्योग मंत्री ने किया ऐलान

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि अब बिहार में भी दिल्ली हाट के तर्ज पर अगले साल बिहार हाट का आयोजन किया जाएगा। एक बड़े पंडाल में बिहार दिवस के सारे कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर सांसदों और मंत्रियों को न्योता दिया जाएगा और बिहार हाट की रौनक देखते ही बनेगी।

उद्योग मंत्री बिहार दिवस के मौके पर गांधी मैदान में आयोजित उद्योग मंडप का मुआयना करने आए थे। हुसैन के साथ में विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार दिवस की धूम देश और दुनिया में है। बता दें कि उद्योग विभाग ने राजधानी दिल्ली में बड़ा प्रोग्राम किया था और दिल्ली हाट का आयोजन किया था। सांसद सहित कई मंत्रियों ने शिरकत की थी। बिहार में बिहार दिवस का आयोजन शिक्षा विभाग कर रहा है और उद्योग विभाग की ओर से उद्योग मंडप में हस्तकला, हस्तकरघा और हस्तशिल्प के कलाकार अपना लाइव प्रदर्शन कर रहे हैं।

उद्योग मंत्री हुसैन ने कहा कि बिहार का नाम रोशन करने वाले आर्टिस्ट उद्योग मंडप की रौनक बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से दिल्ली हाट का आयोजन किया गया है, अगले वर्ष इसी के तर्ज पर बिहार हाट का आयोजन किया जाएगा और एक बड़े पंडाल में बिहार दिवस के सारे कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Join Us