छपरा-बलिया रूट पर चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन, जानिए इन ट्रेनों का शिड्यूल

छपरा के मांझी गौतमस्थान-बकुलहा, बलिया और तुर्तीपार लार रोड-बेल्थरा सड़क में कार्तिक पूर्णिमा मेला आयोजन के मौके पर मेला श्रद्धालुओं की सहुलियत और मेले में होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन के द्वारा 7 और 08 नवम्बर को दो दिन कार्तिक पूजा अनारक्षित स्पेशल गाड़ी चलाने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि पूजा स्पेशल गाड़ी छपरा से बलिया के बीच मे चलेगी। इसके साथ ही बलिया मऊ तथा बलिया भटनी के बीच ट्रेन का परिचालन होगा। दादरी, सेमरिया गौतमस्थान और मांझी के लोगों को इससे खास सहुलियत होगा।

ट्रेन नंबर – 05105 छपरा-बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पर्व स्पेशल गाड़ी तारीख 07 नवंबर दिन सोमवार को छपरा से 22:15 बजे चलकर सभी छोटे और बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का स्टॉपेज लेते हुए 23:50 बजे बलिया पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर – 05106 बलिया-छपरा कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पर्व स्पेशल गाड़ी 08 नवंबर मंगलवार को बलिया से 03:00 बजे खुल कर सभी स्टेशनों पर एक मिनट रूकते हुए छपरा 23:50 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर – 05107 बलिया-मऊ कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पर्व स्पेशल गाड़ी 07 नवंबर​​​​​​​ सोमवार को बलिया से 23:00 बजे खुल कर सभी स्टेशनों पर एक मिनट रुकते हुए दूसरे दिन मऊ 00:40 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर – 05108 मऊ -बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पर्व स्पेशल ट्रेन 08 नवंबर​​​​​​​ मंगलवार को मऊ से 02:30 बजे चल कर सभी स्टेशनों पर एक मिनट रुकते हुए बलिया 04:00 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर – 05111 औड़िहार-मऊ-भटनी कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पर्व स्पेशल ट्रेन 07 नवंबर​​​​​​​ दिन सोमवार को 22:00 बजे चल कर सभी स्टेशनों पर दो मिनट रूकते हुए दूसरे दिन भटनी 01:45 बजे पहुंचेगी।

Join Us