छठ में बिहार आने वाले के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में मिलेगा कन्फर्म टिकट, जानिए टाइम-टेबल।

दीपावली और छठ पर्व में नई दिल्ली से बेगूसराय आ रहे‌ लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे के द्वारा 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आनंद विहार तथा नई दिल्ली से सहरसा के बीच 4 पर्व स्पेशल रिजर्व ट्रेनें चलाई जाएंगी। दरअसल रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

बता दें कि ट्रेन नंबर- 04022/04021 यह दोनों ट्रेन आनंद विहार से खुलकर गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, गोंडा जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, सिवान जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, छपरा, हाजीपुर , छपरा ग्रामीण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी , खगड़िया, बेगूसराय, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए सहरसा पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से चलकर सहरसा पहुंचेगी वहीं 23 अक्टूबर को सहरसा से यह ट्रेन आनंद विहार के लिए खुलेगी।

वहीं दूसरी ट्रेन नंबर 04062/04061 यह 21, 25 ओर 28 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से चलकर उक्त तमाम स्टेशनों में रुकते हुए सहरसा को पहुंचेगी। वहीं 22, 26 और 29 अक्टूबर को सहरसा से यही ट्रेन इसी रुट से रिटर्न खुलकर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। उक्त दोनों रेलगाड़ी आनंद विहार तथा सहरसा के बीच तीन-तीन फेरे लगाएगी।

तीसरी ट्रेन 04068/04067 यह ट्रेन 21,26 और 29 अक्टूबर को न्यू दिल्ली से सहरसा के लिए खुलेगी। जो न्यू दिल्ली मुरादाबाद, गाजियाबाद, बरेली, खनऊ , आलमनगर, गोंडा, छपरा ,हाजीपुर जंक्शन, छपरा ग्रामीण, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन , मुजफ्फरपुर जंक्शन, खगरिया जंक्शन, सिमरी, बख्तियारपुर होते हुए सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 22,27 तथा 30 अक्टूबर को इसी रुट से न्यू दिल्ली के लिए रिटर्न होगी। उक्त दोनों ट्रेन न्यू दिल्ली तथा सहरसा के बीच 3-3 फेरे लगाएगी।

चौथी ट्रेन नंबर 04016/04015 आनंद विहार से 23 और 26 अक्टूबर को सहरसा के बीच चलेगी। जो आनंद विहार टर्मिनल से चलकर गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, सीतापुर, गोंडा, सिवान, गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, खगड़िया बेगूसराय, के रास्ते सहरसा को जाएगी। यही ट्रेन रिटर्न में सहरसा से 24 तथा 27 अक्टूबर को चलकर आनंद विहार टर्मिनल को जाएगी।

Join Us