एनआईटी पटना की छात्रा को फेसबुक ने दिया 1.6 करोड़ का पैकेज, अदिति ने बताई पूरी स्टोरी

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) पटना में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन की स्टूडेंट अदिति को फेसबुक ने 1.6 करोड़ का पैकेज ऑफर किया है। बता दें कि यह कॉलेज के किसी स्टुडेंट को मिला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज ऑफर है। पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है।

मिली जानकारी के मुताबिक फेसबुक ने एनआईटी पटना में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन ब्रांच से पढ़ाई कर रही लास्ट ईयर की छात्रा अदिति को 1.6 करोड़ का पैकेज ऑफर किया है। अदिति फ्रंट एंड इंजीनियर के पद पर सेवा देगी। इसके साथ ही अदिति ने बीते पांच वर्षों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। यह एनआईटी पटना में अब तक के किसी छात्र को मिला सबसे बड़ा पैकेज है।

बता दें कि इससे पहले एनआईटी के छात्रों को अधिकतम पैकेज 50 से 60 लाख रुपए तक का ही ऑफर किया गया हैं। अदिति बताती हैं कि उन्हें जनवरी महीने में ही फेसबुक की ओर से ऑफर लेटर मिल गया था लेकिन उन्होंने अब कॉलेज को इसकी जानकारी दी है। अदिति झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं। अदिति के पिता टाटा स्टील में नोकरी करते हैं जबकि मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।

Join Us