अब चप्पल या सैंडल पहनकर बाइक चलाने पर देना होगा जुर्माना, जानें ट्रैफिक नियमों के बारे में

हाल के दिनों में ट्रैफिक रूल नियमों को लेकर सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है। आपको हम आज कुछ ऐसे ही ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिनके बारे में शायद ही किसी को पता हो और अनजाने में उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ता है। नियमों के अनुसार, गियर वाला दो चक्का गाड़ी चलाना हवाई चप्पल पहनकर ट्रैफिक रूल के विरुद्ध है।

ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों की माने तो सैंडल या चप्पल पहन कर दो पहिया गाड़ी चलाने पर जुर्माने का प्रावधान काफी पुराना है। ट्रैफिक पुलिस इसे सख्ती से लागू नहीं कर रही है। अब सैंडल या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर चालान काटा जा रहा है। वहीं, अगर कोई व्यक्ति अपने पास दो ड्राइविंग लाइसेंस रखा है तो उस पर भी कार्रवाई होगी और उसको भारी जुर्माना देना होगा।

मोटर अधिनियम एक्ट के मुताबिक, ड्राइविंग करते दौरान निश्चित ही चीजें पहननी चाहिए। नियमों के मुताबिक दो चक्का गाड़ी चलाते समय पूरी तरह से जूता बंद पहनना जरूरी है। कानून का उल्लंघन करने पाए जाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। इसी प्रकार ड्राइविंग करने वाले को पैंट व शर्ट या टीशर्ट पहनना अनिवार्य है। इस नियम को तोड़ने वाले लोगों पर 2000 रुपए जुर्माना लगाया जाता है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों को लेकर सरकार सख्त है। लिहाजा अब सैंडल या चप्पल पहन कर दो पहिया गाड़ी चलाने वालों का चालान काटना शुरू कर दिया‌ है।

Join Us