गया में आने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, इन छोटे स्टेशनों पर रुकेगी एक्सप्रेस ट्रेनें।

WhatsApp

गया में पितृपक्ष मेले का आयोजन शुरू हो गया है और लोग अपने पितरों को पिंडदान हेतु देश-विदेश से बिहार के गया आते हैं। ऐसे में पितऋपक्ष के द्वारा गया की ओर चलने वाली रेलगाड़ियों में जबरदस्त भीड़ होती है। पितृपक्ष में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एक ओर रेलवे ने जहां स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। वहीं, दूसरी ओर गया रूट में आने वाले छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज करने का फैसला लिया है, जिससे देश के कोने-कोने से ट्रेनों के जरिए से गया जाने वाले तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो।

बता दें कि पितृपक्ष मेले के मौके पर पटना-गया रेलखंड पर पटना के नजदीक स्थित पुनपुन घाट हाल्ट पर 08 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के अस्थायी ठहराव का निर्णय लिया या गया है। नई दिल्ली-गया-हावड़ा रेलखंड के अनुग्रह नारायण घाट पर 05 जोड़ी पेसेंजर ट्रेनों के अस्थायी ठहराव का निर्णय किया गया है। दोनों स्टेशनों पर दो-दो मिनट ट्रेनों का ठहराव दिया गया है।

पितृपक्ष मेले के समय श्रद्धालु यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे के द्वारा 09 सितंबर से 25 सितंबर तक पुनपुन घाट हाल्ट स्टेशन पर 08 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव किया जा रहा है।

जिन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है उनमें ट्रेन सं. 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 18623/18624 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस,
गाड़ी नंबर. 13243/13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर-13347/13348 पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 13349/13350 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 13329/13330 पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर- 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस शामिल है।

Join Us